एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- एक नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें और हरी मिर्च में छोटा सा चीरा लगाकर उन्हें पैन में डालकर फ्राई कर लें.- अब उनमें थोड़ा नमक डालकर मिलाएं और 2 मिनट तक ढक कर पका लें.
- 2 मिनट बाद इन्हें पैन में से निकालकर एक प्लेट में रख दें.
- बचा तेल उसी पैन में डाल दें और उसमें जीरा और प्याज डालकर फ्राई करें.
- जब प्याज सुनहरा हो जाए तो उसमें लहसुन डालकर भून लें और फिर उसमें जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- अब टमाटर की प्यूरी डालकर मिलाएं और फिर कॉर्न, कसूरी मेथी, नमक और पकी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- क्रीम और गरम मसाला पाउडर डालकर मिलाएं और ढक कर 10 मिनट तक पका लें.
- दम मिर्च-कॉर्न की सब्जी तैयार है. गरमागर्म रोटी और चावल के साथ सर्व करें.