एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- तेज आंच पर एक मध्यम आकार का तवा गर्म होने के लिए रखें. जब तवा गरम हो जाए तब आंच धीमी कर दें.- इसके बाद तवे पर 2 बड़े चम्मच मक्खन डालें फिर अजवाइन और जीरा डालकर तड़काएं.
- अब इसमें कटी हुई प्याज डालकर मध्यम आंच पर गुलाबी होने तक पकाएं.
- फिर इसमें अदरक लहसुन पेस्ट डाल कर पकाएं. जब इसमें से कच्चेपन की खुशबू चली जाए, तब टमाटर काट कर डालें. साथ ही हरी भी डालें.
- आंच धीमी करके तवे को किसी प्लेट या थाली से ढक दें.
- जब टमाटर अच्छी तरह गल जाए और मसाला भुन जाए, तब टमाटर को अच्छी तहर से किसी चीज से मसल लें.
- अब इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालकर मिक्स करें. ऊपर से धनिया पाउडर, कशमीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और 1 चम्मच पाव भाजी मसाला, गरम मसाला तथा अमचूर पाउडर मिलाएं.
- इस मसाले को अच्छी तरह से मिक्स कर पकाएं.
- इसके बाद इसमें कटे हुए मशरूम मिलाएं और 2-3 मिनट पकाने के बाद नमक छिड़क कर मिक्स कर दें.
- अब इसमें आधा कप पानी मिला कर तवे को ढंक दें.
- मशरूम को पकने में 10 मिनट लगेंगे, लेकिन आपको इसे बार-बार चेक करते रहना होगा.
- जब मशरूम सूख जाए, तब ऊपर से धनियापत्ती और कसूरी मेथी मिलाएं और मिक्स कर के सर्व करें.