हरी मटर की कढ़ी - khana khajana

Wow

हरी मटर की कढ़ी

सर्दी हरी मटर का सीजन होता है और इसकी गर्मागरम सब्जी को कभी भी खाया जा सकता है तो क्यों न इसे एक अलग ही जायके के बनाया जाया. आज ही ट्राई करें हरी मटर की कढ़ी की स्वादिष्ट रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज, लंच, डिनर

आवश्यक सामग्री

    1 कप हरी मटर 
    1 कप दही 
    1/2 चम्मच बेसन
    1/2 चम्मच भुने जीरे का पाउडर
    1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 
    1 बड़ा चम्मच टमाटर की प्यूरी
    2 बड़े चम्मच प्याज का पेस्ट 
    2 बड़े चम्मच ताजी क्रीम
    2 छोटे चम्मच तेल 
    1/2 चम्मच जीरा
    1 चुटकी हींग
    नमक स्वादानुसार

विधि

- एक बॉउल में दही, बेसन, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह फेंट लें. 
- एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालकर भून लें.
- अब जब जीरा चटखने लगे तो उसमें हींग और प्याज का पेस्ट डालकर मीडियम आंच पर एक मिनट तक भून लें. 
- जब ये लाल होने लगे तो उसमें दही का मिश्रण, हरे मटर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए मीडियम आंच पर पांच मिनट तक पका लें. 
- उसके बाद क्रीम डालकर अच्छी तरह मिला लें. कुछ देर पकाने के बाद गैस बंद कर दें. 
- हरी मटर की कढ़ी तैयार है. गरमागर्म रोटी और राइस के साथ सर्व करें.

Pages