कद्दू के कोफ्ते - khana khajana

Wow

कद्दू के कोफ्ते

हर दिन क्या बनाएं, क्या खाएं, आम-सा सवाल है जो हर हाउसवाइफ की परेशानी है, लेकिन अब उनकी इस परेशानी का सॉल्यूशन हमारे पास है.इस रेसिपी से आपकी टेंशन हो जाएगी दूर...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • कैलोरी : 220
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम सीताफल
    1/2 कप दही
    1 कप उबले कद्दू की प्यूरी
    1 बड़ा आलू
    2 कप सिंघाड़े का आटा
    स्वादानुसार सेंधा नमक
    1/2 छोटा चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    1/2 छोटा चम्मच पिसा हुआ अनारदाना
    1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा
    2-3 साबुत लाल मिर्च
    2 बड़े चम्मच ताजी मलाई
    तलने के लिए तेल

विधि

- सीताफल व आलू को मोटा-मोटा कद्दूकस कर लें. 
- इसमें आटा, अनारदाना, हरी मिर्च, थोड़ा-सा नमक मिलाकर पानी के साथ गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
- इससे गोल-गोल पकौड़े बना लें. 
- एक कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो पकौड़ों को तल लें
- थोड़े से तेल में साबुत लाल मिर्च और जीरा डालकर भूनें. कद्दू की प्यूरी व नमक डालें फिर इसमें दही डालकर उबाल लें.
- तैयार कोफ्ते डालें और 5 मिनट तक पकाकर आंच से उतार लें. मलाई से गार्निश कर सर्व करें. 

Pages