अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी - khana khajana

Wow

अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी

अगर खाने में एक्सपेरिमेंट्स पसंद हैं तो अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां जानें इसकी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम पके हुए अमरूद
    2 बड़े चम्मच तेल या घी
    चुटकीभर हींग
    आधा छोटा चम्मच राई
    आधा छोटा चम्मच पिसी लाल मिर्च
    एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
    स्वादानुसार नमक
    1 बड़ा चम्मच गुड़ 
    आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
    गार्निशिंग के लिए धनियापत्ती

विधि

- अमरूद के बीज हटाकर छोटे टुकड़ों में काट लें. 
- फिर एक कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए मध्यम आंच में रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो इमसें हींग, राई डालकर तड़का लें.
- अब इसमें कटे हुए अमरूद और सभी मसाले डालकर 2 मिनट तक भूनें.
- फिर एक कप पानी डालकर अमरूद नर्म होने तक पकाएं.
- अब इसमें गुड़ और गरम मसाला मिलाकर 2 मिनट तक और पकाएं.
- आंच बंद करके सब्जी को बोल में निकालें और धनियापत्ती से गार्निश करें.
- अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी को रोटी, पराठे या फिर चावल के साथ खाएं या सर्व करें.
- वैसे इसका स्वाद मेथी के पराठों के साथ गजब का लगता है.

Pages