एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- अमरूद के बीज हटाकर छोटे टुकड़ों में काट लें.- फिर एक कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए मध्यम आंच में रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो इमसें हींग, राई डालकर तड़का लें.
- अब इसमें कटे हुए अमरूद और सभी मसाले डालकर 2 मिनट तक भूनें.
- फिर एक कप पानी डालकर अमरूद नर्म होने तक पकाएं.
- अब इसमें गुड़ और गरम मसाला मिलाकर 2 मिनट तक और पकाएं.
- आंच बंद करके सब्जी को बोल में निकालें और धनियापत्ती से गार्निश करें.
- अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी को रोटी, पराठे या फिर चावल के साथ खाएं या सर्व करें.
- वैसे इसका स्वाद मेथी के पराठों के साथ गजब का लगता है.