एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
खुरमे बनाने की विधि:- सबसे पहले 10-15 सूखे आंवलों को गर्म तेल में तल लें.
- जब आंवला ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सी में पीस लें.
- अब आंवला और बेसन साथ में मिलाकर छान लें.
- प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, सौंफ, अजवाइन, लाल मिर्च, स्वादानुसार नमक, मॉयन के लिए दो चम्मच तेल आदि सभी सामग्री डालकर खुरमे की तरह आटा गूंथ लें.
- तेल गर्म करके गूंथे हुए आटे की छोटे, गोल, चपटे खुरमे बनाकर तलें.
- सुनहरा होने पर उसे बाहर निकाल लें.
तरी कैसे बनाएं:
- सबसे पहले कड़ाही में दो बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें.
- फिर उसमें जीरा, तेजपान और बची हुई आधी सामग्री (अदरक, हरी मिर्च, प्याज, लहसुन) डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- फिर उसमें एक-एक चम्मच सूखा धनिया, लाल मिर्च, हल्दी डालकर भूनें.
- जब मसाले तेल छोड़ने लगे तो आधा लीटर पानी डालकर छोड़ा सा उबाल लें. फिर उसमें आंवले के खुरमे डाल दें.
- उसे 15 से 20 मिनट तक पकने दें. पकने के बाद आधा चम्मच गर्म मसाला और हरा धनिया डालकर गर्म-गर्म पराठे के साथ सर्व करें.