एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- एक पैन में उबालने के लिए 4 कप पानी लें और उसमें अदरक और लहसुन डाल दें.- अब इसमें कद्दू, कॉर्न, प्याज और गाजक डालकर सब्जियों के उबलनें तक पकाए.
- अब मशरूम ,पालक, पनीर, मक्खन और नमक डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं.
- सोया सॉस, नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर डालकर गर्मागर्म सूप सर्व करें.