सामग्री:
पिज्जा बेस- 1
हरी कटी प्याज- ½ कप
शिमला मिर्च बारीक कटी – ½ कप
टमाटर (बरीक कटा)- ½ कप
टमाटर की चटनी- ½ कप
ग्रीन चिली सॉस- एक बड़ा चम्मच
नमक-(स्वादनुसार)
काली मिर्च(स्वादनुसार)
मक्खन ( एक बड़ा चम्मच)
बनाने की विधि :
सबसे पहले तो फ्राई पैन में मक्खन गर्म करें। अब कटी हुई प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर और नमक डालकर अच्छ से भूनें।
जब ये पूरी सामग्री अच्छे से भुन जाए तो आंच से उतार लें।
अब पिज्जा बेस को चार तिकोने टुकड़ों में काटकर टोस्टर में ग्रिल करें।
सैंडविच तैयार करने के लिए ग्रिल पिज्जा टोस्ट पर टमाटर की चटनी और ग्रीन चिली सॉस लगाकर भुनी हई सब्जियां डालें।
और फिर काली मिर्च ऊपर से छिड़कर दूसरा ग्रिल्ड टोस्ट ऊपर से रखे। और बस लीजिए हो गया आपका पिज्जा सैंडविच तैयार।