ऐसे बनाएं तंदूरी आलू - khana khajana

Wow

ऐसे बनाएं तंदूरी आलू

आवश्यक सामग्री
10-15 छोटे आकार के आलू
2 चम्मच मक्खन
2 प्याज, बारीक कटी हुई
एक चम्मच अदरक, बारीक कटा हुआ
6 कली लहसुन
5 हरी मिर्च
आधा कप दही
स्वादानुसार नमक
एक चम्मच काली मिर्च
एक चम्मच भुना जीरा पाउडर
विधि
– आलू को धोकर छील लें.
– इसके बाद प्याज, अदरक, लहसुन व हरी मिर्च को मिक्सी में पीसकर इसे दही में मिला लें.
– फिर पेस्ट में नमक व काली मिर्च भी मिला लें.
– अब नॉनस्टिक पैन में मक्खन डालकर गैस पर गर्म करने रखें.
– फिर पैन में साबुत आलू डालकर सुनहरे होने तक मध्यम आंच पर फ्राई करें.
– इसके बाद आलू को दही के मिश्रण में मिलाकर मेरीनेट होने के लिए 10 मिनट तक रखें.
– अब मेरीनेट आलू को सीक में लगाकर तंदूर में हल्के ब्राउन होने तक भूनें.
– आप चाहें तो इन्हें गैस पर जाली लगाकर इसके ऊपर आलू रखकर मध्यम आंच पर भून लें. इन्हें माइक्रोवेव में भी रोस्ट किया जा सकता है.
– लीजिए तैयार हैं तंदूरी आलू. इन पर भुना जीरा पाउडर छिड़क कर चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

Pages