सोलकढ़ी - khana khajana

Wow

सोलकढ़ी

सोलकढ़ी या कोकम कढ़ी महाराष्ट्र की फेमस कढ़ी है. इसे नारियल के दूध के साथ पकाया जाता है. पर टेस्ट के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • कैलोरी : 80
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    10 कोकम की पंखुड़ियां, आधा कप पानी में भिगोई हुई
    2 कप कोकोनट मिल्क
    2 कप पानी
    4-5 लहसुन की कलियां
    2 साबुत लाल मिर्च
    आधा छोटा चम्मच राई
    1 छोटा चम्मच जीरा
    स्वादानुसार नमक
    4-5 कढ़ी पत्ता
    एक चुटकी हींग
    2 बड़ा चम्मच तेल
    धनियापत्ती गार्निशिंग के लिए

विधि

- कोकम की पंखुडियों को गर्म पानी में आधे घंटे तक भिगोकर रखें. फिर इसे हाथ से क्रश कर लें. इस तरह से कोकम अलग-अलग हो जाएगा. माइक्रोवेव में ऐसे बनाएं कढ़ी... - इसके बाद इसमें दो कप पानी और इतना ही कोकोनट मिल्क व नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. ऐसे बनेगी कढ़ी ज्यादा टेस्टी - अब एक पैन में तेल गर्म करके राई, जीरा डालें. तड़कने के बाद इसमें लहसुन, हींग, कढ़ी पत्ते और साबुत मिर्च मिलाएं.
- इसे कलर बदलने तक फ्राई करें और तुरंत कोकम का मिश्रण डालें. अब हरे धनिये से गार्निश करके छोटे गिलासों में भरें और ठंडा सर्व करें. व्रत में बनाएं मूंगफली की कढ़ी 
नोट

- कोकोनट मिल्क बनाने के लिए कद्दूकस नारियल में पानी मिलाकर इसे मिक्सी में पीस लें. फिर इसे छलनी से छान लें.
इस तरह घर में तैयार करें फ्रेश कोकोनट मिल्क- छना हुआ मिश्रण कोकोनट मिल्क है. आप चाहें तो कोकम की जगह इमली के साथ भी इस ड्रिंक को बना सकते हैं.)

Pages