एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें. इसके बाद मीडियम साइज बेकिंग शीट पर पिज्ज़ा बेस रखें.- इस पर बारबेक्यू सॉस और पिज्ज़ा सॉस लगाएं.
- फिर प्याज, चिकन, हरी मिर्च और घिसी हुई चीज़ डालें. . - अब बारबेक्यू चिकन पिज्ज़ा को ओवन में 15 मिनट के लिए बेक होने के लिए रखें.
- जब चीज़ पिघल जाए तब पिज्ज़ा बाहर निकाल लें.
- इस पर पेपरिका सॉस, ऑरिगेनो और रेड चिली फ्लेक्स छिड़कर काटें और सर्व करें.