तहसीलदारी मटन कोरमा - khana khajana

Wow

तहसीलदारी मटन कोरमा

अगर आप मटन खाने के शौकीन हैं तो, बनाना बिल्‍कुल भी न भूलें तहसीलदारी मटन कोरमा. यह रेसिपी एक जाने-माने तहसीलदार ने बनाई थी जिसमें कम मसालों और बहुत ज्यादा मलाई डाली जाती है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज
  • त्‍योहार : ईद

आवश्यक सामग्री

    आधा किलो मटन
    2 प्याज का पेस्ट
    2 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्‍ट
    1 चौथाई कप दही
    1 चौथाई कप क्रीम
    2 चम्मच खोया
    1 चौथाई कप रबड़ी
    चुटकीभर जायफल पाउडर
    2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    स्‍वादानुसार नमक
    4 बड़ा चम्‍मच तेल

सजावट के लिए

    धनिया पत्ती

विधि

- मटन पीस को धोकर पानी निकाल लें.
- मध्यम आंच में एक पैन में तेल गरम करें, इसमें प्‍याज का पेस्‍ट डालें और सुनहरा होने तक पकाएं.
- इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्‍ट डालकर 5 मिनट फ्राई करें.
- अब इसमें मटन पीस डालकर मध्‍यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
दही को फेंट लें और पैन में डालकर लगातार चलाते रहें.
- फिर इसमें मिर्च पाउडर, नमक, क्रीम, खोया और रबड़ी डालें.
- अच्छी तरह मिक्‍स करें और 5 मिनट तक पकाएं.
- अब इसमें आधा कप पानी डालकर आंच को धीमा करें और ढककर 30 मिनट तक पकाएं.
- जब मटन पूरी तरह से पक जाए तब इसमें जायफल पाउडर डाल लें.
- आंच बंद करें और गर्मागर्म तहसीलदारी कोरमा को राइस या रोटी के साथ सर्व करें.

Pages