एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- सबसे पहले अचार का तेल छानकर मसाला निकालें और इसे धूप में सुखा लें. फिर इसमें अमचूर पाइउर डालकर मिक्स कर लें.- सबसे पहले एक परात या बर्तन में आटा और अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- फिर आवश्यकतानुसार पानी डालकर मुलायम आटा गूंद लें.
- अब आटे की 8-10 लोइयां बना लें.
- फिर एक लोई लें और इसे हथेलियों से गोला करें फिर इसके बीच में अंगूठे से गहरा गड्ढा कर एक चम्मच अचार का मसाला डालकर पैक कर लें.
- पराठे को पलथन लगाकर बेल लें. (हलके हाथ से पराठे को बेलें. अगर ज्यादा दबाकर बेलेंगे तो यह फट सकता और मसाला बाहर आ सकता है.)
- मध्यम आंच पर तवा गर्म होने के लिए रखें. जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें तेल लगाकर पराठे को दोनों साइड सेंक लें. इसी तरह सभी पराठे बना लें.
- अचारी पराठे को दही के साथ खाएं और सर्व करें.
नोट-
- अचार के तेल से करेला और भिंडी की भी मजेदार सब्जी बनाई जा सकती हैं.