एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- एक ब्लेंडर जार में गाजर और 1 कप सब्जी का शोरबा डालकर बारीक पेस्ट बना लें.- फिर एक गहरे तल के पैन में तेल गर्म होने के लिए मध्यम आंच में रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें कटी प्याज, अदरक डालकर अच्छी तरह मिलाकर पका लें.
- इसके बाद इसमें ऑरिगेनो, गाजर वाली प्यूरी और धनिया का ठंडल, नमक और काली मिर्च डालकर पकाएं.
- फिर इसमें बाकी का बचा हुआ शोरबा डाल कर 8-10 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
- अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडाकर ब्लेंडर में डालें. साथ ही इसमें उबला आलूडालकर बारीक पेस्ट तैयार करें.
- इसे पैन में पलटें और फिर इसमें कटी धनिया डाल कर गर्मागर्म सर्व करें.