एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- सबसे पहले एक पैन में मक्खन गरम करें और फिर उसे एक बडे़ कटोरे में डाल लें. - फिर इसमें ब्राउन शुगर डालकर अच्छी तरह फेंटें.- अब इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, दालचीनी पाउडर, अंडा और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- अब इस बैटर को ढककर फ्रिज में 30 मिनट के लिए रख दें.
- ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री हीट कर लें.
- फ्रिज से बैटर निकाल कर इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
- एक लोई को हथेलियों के बीच रककर हल्का सा दबा दबाते चलें. इसी बैटर से कुकीज बना लें.
- इसके बाद बेकिंग ट्रे पर कुकीज को बटर पेपर बिछाकर कुछ-कुछ दूसरी रखें.
- सारी कुकीज पर थोड़ा ब्राउन शुगर छिडकें.
- 10-15 मिनट के लिए कुकीज को बेक कर लें. इसे बीच-बीच में देखते रहें ताकि अगर यह ज्यादा कुक हो गई तो यह कठोर हो जाएंगी.
- ट्रे को ऑवन से बाहर निकालें और सामान ठंडा होने दें
ब्राउन बटर शुगर कुकीज को बच्चों को या फिर घर आए मेहमानों को खिलाएं.