बासी रोटी चुरी - khana khajana

Wow

बासी रोटी चुरी

बासी रोटियों का चूरा बनाकर कुछ मसालों के साथ पका लें फिर देखें कैसी मजेदार डिश तैयार होती है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • कैलोरी : 403
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    5-6 बची हुई रोटियां
    2 बड़ा सरसों का तेल
    आधा चम्मच जीरा
    4-5 हरी मिर्च, कटी हुई
    1 प्याज, बारीक कटा हुआ
    एक छोटी गांठ अदरक, बारीक कटा हुआ
    एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
    एक बड़ा चम्मच चीनी
    2 बड़ा चम्मच मूंगफली के दाने
    स्वादानुसार नमक

विधि

- सबसे पहले रोटियों को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और ग्राइंडर में बारीक चूरा बना लें. 
- मध्यम आंच पर एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें, जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मूंगफली डालकर सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें. 
- बचे तेल में जीरा, हरी मिर्च, अदरक और प्याज डालकर प्याज के सुनहरा होने तक तलें.
- मसाले में नमक, चीनी और अमचूर डालें फिर रोटियों का चूरा डालकर अच्छी तरह कड़छी से चलाते हुए मिक्स कर लें. (आप चूरी में हल्दी का इस्तेमाल न करें.) 
- आखिर में मूंगफली के दाने मिलाएं और आंच बंद कर दें.
- तैयार रोटी चूरी को गर्मागर्म सर्व करें.

Pages