एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- लौकी को छीलकर धोएं और इसे काट लें.- अब पैन में 2 कप पानी, लौकी, प्याज और लहसुन डालें.
- पैन को ढककर गैस पर धीमी आंच में रखें. लौकी को 15-20 मिनट तक पकाएं.
- इसके बाद पकी हुई लौकी को ठंडा करके इसे मिक्सर में पतला ग्राइंड कर लें.
- अब गैस पर पैन में तेल गर्म करें और इसमें लौकी का मिश्रण डालकर मिलाएं.
- फिर इसमें मिक्स हर्ब, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें.
- सूप को पतला करना है तो इसमें वेजिटेबल स्टॉक या पानी मिलाएं. इसे 5 मिनट धीमी आंच पर पकने दें.
- अब सूप में क्रीम चीज या मलाई डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.
- तैयार है क्रीमी लौकी सूप. इसे बॉउल में डालकर ब्रेड के साथ गर्मागर्म सर्व करें.