एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें और उसमें उसमें आधे नूडल्स पकाएं जबतक वह करारे और सुनहरे न हो जाएं.
- अब उन्हें एक ओवनप्रूफ कांच की बेकिंग डिश में डालकर अलग रख दें.
- एक बाउल में गाजर, फ्रेन्च बीन्स, फूलगोभी, सोया चंकस और 4-5 बड़े चम्मच शेजवान सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- इसके दही, नींबू का रस, तेज पत्ते और फूलचक्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब तैयार मिश्रण को नूडल्स के ऊपर अच्छी तरह फैलाएं.
- अब इसके ऊपर तले हुए आधे प्याज अच्छी तरह डालें.
- अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें चावल, 1 बड़ा चम्मच शेजवान सॉस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को बेकिंग डिश में डले तले प्याज के ऊपर फैलाएं.
- ओवन को पहले से हाई टेम्प्रेचर पर प्रीहीट करे लें.
- अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें बचे नूडल्स डालकर पकाएं. तले गए नूडल्स को बेकिंग डिश में चावल के ऊपर फैला दें.
- फिर बचे हुए तले प्याज और बचे ताजे पुदीने के पत्ते डालकर उसे बचवे हुए नूडल्स से ढक दें.
- डिश को एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें और गरम ओवन में 12-15 मिनट तक पकाएं.
- नूडल्स बिरयानी तैयार है. हरी धनिया, शेजवान सॉस और दही के साथ गरम गरम सर्व करें.
- अब उन्हें एक ओवनप्रूफ कांच की बेकिंग डिश में डालकर अलग रख दें.
- एक बाउल में गाजर, फ्रेन्च बीन्स, फूलगोभी, सोया चंकस और 4-5 बड़े चम्मच शेजवान सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- इसके दही, नींबू का रस, तेज पत्ते और फूलचक्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब तैयार मिश्रण को नूडल्स के ऊपर अच्छी तरह फैलाएं.
- अब इसके ऊपर तले हुए आधे प्याज अच्छी तरह डालें.
- अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें चावल, 1 बड़ा चम्मच शेजवान सॉस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को बेकिंग डिश में डले तले प्याज के ऊपर फैलाएं.
- ओवन को पहले से हाई टेम्प्रेचर पर प्रीहीट करे लें.
- अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें बचे नूडल्स डालकर पकाएं. तले गए नूडल्स को बेकिंग डिश में चावल के ऊपर फैला दें.
- फिर बचे हुए तले प्याज और बचे ताजे पुदीने के पत्ते डालकर उसे बचवे हुए नूडल्स से ढक दें.
- डिश को एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें और गरम ओवन में 12-15 मिनट तक पकाएं.
- नूडल्स बिरयानी तैयार है. हरी धनिया, शेजवान सॉस और दही के साथ गरम गरम सर्व करें.